दोस्तों आज हम आपके लिए एलईडी बल्ब का बिज़नेस लेकर आए हैं| एलईडी लाइट की डिमांड दिन व दिन बढती ही जा रही है क्योंकि अब शहरों के साथ साथ गांवों में भी एलईडी लाइट का इस्तेमाल होने लगा है| 100 वाट वाले बल्ब की तुलना में एलईडी बल्ब से लगभग 70 से 80% बिजली की बचत होती है इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस बिज़नेस के लिए सब्सिडी के साथ साथ ट्रेनिंग भी देती है| इस बिज़नेस का बहुत ही ज्यादा स्कोप है तो आप एलईडी बल्ब का बिज़नेस (LED Bulb Business) शुरू कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं|

एलईडी का मतलब लाइट एमिटिंग डायोड होता है। LED एक अर्धचालक (semiconductor) प्रकाश स्रोत है। जब इसमें करंट प्रवाहित होता है तो प्रकाश का उत्सर्जन करता है।
भारत सरकार उजाला योजना के तहत बहुत ही कम दामो पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराती है ताकि सभी लोग इसका इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा बिजली की बचत हो सके|
एलईडी बिज़नेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट मात्र 5 हज़ार रुपए में अपने घर से (गाँव हो या शहर कहीं से भी) शुरू किया जा सकता है| यहाँ पर एलईडी व्यापार से सम्बंधित सारी जानकारी मिलेगी तो पुरे ब्लॉग को ध्यान से पढ़े|
Table of Contents
एलईडी लाइट का व्यापार कैसे शुरू करें? How to Start LED Lights Making Business in Hindi
एलईडी बल्ब का बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to start LED Bulb making business)
एलईडी बल्ब का बिज़नेस को शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए? How much investment required starting LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब का बिज़नेस बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है और बिज़नेस चलने के बाद ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर इसे expand किया जा सकता है| आप मात्र 1000 – 5000 रुपए लगाकर इसे शुरू कर सकते हैं तथा करोड़ो रुपए तक ले जा सकते हैं|
आगे हम आपको बताएँगे की इस बिज़नेस को 1000 रुपए में कैसे शुरू कर सकते है और करोड़ो रुपए लगाकर इस बिज़नेस को कितना आगे बढ़ा सकते है| दोस्तों हमें किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले बिज़नेस प्लान बनाना चाहिए|
बिज़नेस प्लान क्या होता है? What is Business Plan?
बिज़नेस प्लान बनाने के लिए बिज़नेस प्लान एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं या आप खुद भी बिज़नेस प्लान बना सकते है| बिज़नेस प्लान में यह निर्धारित किया जाता है की आप कितने इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस शुरू करना चाहते है?
रॉ मैटेरियल्स कहाँ से लेना है? मशीनरी कहाँ से लेनी है? आप एलईडी बल्ब कहाँ सप्लाई करेंगे? आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ट्रांसपोर्टेशन कैसे करेंगे?
आप इस बिज़नेस को रिटेलर, व्होलेसलेर या मैन्युफैक्चरर के रूप में शुरू करना चाहते है? अगले 5 साल में इस बिज़नेस को कहाँ देखना चाहते है और उसके लिए आप क्या क्या करने वाले है?
इसके अलावा भी बहुत सारी बातें है जो आपको decide करना होता है और उसे उस बिज़नेस प्लान में लिखना होता है| उसके हिसाब से बिज़नेस शुरू कर धीरे धीरे आगे बढ़ाते है और हम अपने बनाए हुए लक्ष्य को पाने की कोशिश करते हैं|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है? How to Start LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब का बिज़नेस बहुत सारे तरह से शुरू किया जा सकता है-

फुटकर बिक्रेता (Retailer) के रूप में एलईडी बल्ब का बिज़नेस LED Bulb Business as a Retailer
किसी भी मार्केट में या भीड़ भाड वाली जगह में आपकी अपनी दूकान हो या रेंट पर कोई दूकान लेकर एलईडी बल्ब का ट्रेडिंग किया जा सकता है| कोई भी किराना दूकान, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक दूकान में एलईडी बल्ब को बेचा जा सकता है|
मात्र 1000 से 5000 रुपए के छोटे से इन्वेस्टमेंट से आप किसी भी व्होलेसलेर या मैन्युफैक्चरर से एलईडी बल्ब खरीदकर फुटकर बिक्रेता के रूप में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और अपने एरिया के हिसाब से एक बल्ब पर 20%-30% प्रॉफिट कमा सकते हैं|
LED Bulb business profit
अगर आप 5000 का एलईडी बल्ब बेच लेते है तो 1000 से 1500 रुपए कमा सकते हैं| अब आप पर निर्भर करता है की 5000 का एलईडी बल्ब आप कितने दिन में बेच लेते हैं| इसी तरह से आप जितना ज्यादा इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट कमा पाएंगे|
थोक बिक्रेता (Wholesaler) के रूप में एलईडी बल्ब का बिज़नेस LED Bulb Business as a Wholesaler
आप थोक बिक्रेता (wholesaler) के रूप में भी दो तरह से बिज़नेस कर सकते हैं-
पहला तरीका – अगर आप थोक बिक्रेता (wholesaler) के रूप में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपको एक बड़ा सा गोदाम की जरुरत पड़ेगी जहाँ आपको बहुत बड़ी मात्रा में एलईडी बल्ब लाकर रखना पड़ेगा और आर्डर के हिसाब से अलग अलग दुकानों में सप्लाई करना पड़ेगा|
इसके लिए कम से कम 1-3 लाख रुपए इन्वेस्ट करना पड़ सकता है| इसमें आपको गोदाम का रेंट भी देना पड़ेगा| मार्केटिंग का काम आप खुद करेंगे तथा एक लड़का और चाहिए जो दुकानों में एलईडी बल्ब डिलीवर करने का काम करेगा | इसके आलावा कार्टन पैकिंग के साथ साथ ट्रांसपोर्टेशन का खर्च भी होगा|
अगर 10-50 दुकानों को भी आपने सप्लाई करना शुरू कर दिया तो महीने के 50 हज़ार से लेकर 2 लाख रुपए महीना तक कमा सकते हैं| सब कुछ आपके मेहनत और मार्किट स्ट्रेटेजी पर निर्भर करता है|
जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ने लगे आप उसी तरह से इन्वेस्टमेंट बढ़ा सकते है| आप उससे बड़ा गोदाम ले सकते है, ज्यादा लड़के रखकर पैकिंग और डिलीवरी बढ़ा सकते हैं| आप अपना एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा सकते हैं|
दूसरा तरीका- आप दुकानों से आर्डर लेकर सीधी डिलीवरी कर सकते हैं| जिसमे आपका गोदाम का खर्च बच सकता है| सिर्फ लड़के और ट्रांसपोर्टेशन का खर्च आएगा और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं|
अगर आप अपने ब्रांड के नाम से एलईडी बल्ब बनाकर सप्लाई करना चाहते है तो मैन्युफैक्चरर आपकी ब्रांडिंग के साथ एलईडी बल्ब बनाकर आपको दे सकते है उसमे one time branding sancha or die का खर्च extra आता है|
नोट- बिज़नेस करने के बहुत सारे तरीके हो सकते है और इसके अपने benefit एवं Loss हो सकते हैं| जैसे अगर आप अपने गोदाम में एलईडी बल्ब को स्टोर कर के रखते है तो आप अपने सुविधा के मुताविक कभी भी डिलीवरी कर सकते हैं|
लेकिन अगर आप सीधे मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से माल उठाकर सप्लाई करते है तो कंपनी के टाइम के हिसाब से चलना पड़ेगा, इसके अलावा भी बहुत सारी दिक्कते एवं सुविधा हो सकती है| तो आप अपने सुविधानुसार किसी भी तरीके से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं|
उत्पादक (Manufacturer) के रूप में एलईडी बल्ब का बिज़नेस LED Bulb Business as a Manufacturer
एलईडी बल्ब बनाने की मशीन की कीमत कितनी होती है?
अगर आप एलईडी बल्ब उत्पादक ( LED Bulb Manufacturer) के रूप में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आप मात्र 5000 रुपए से एलईडी बल्ब किट लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|
एलईडी बल्ब किट में आपको मिलेगा-
एक प्रेशिंग मशीन ,
एक पंचिंग मशीन,
50 एलईडी बल्ब का रॉ मैटेरियल्स,
एक सोल्डर आयरन,
एक कटर,
एक स्क्रेवर,
एक पैकेट स्क्रू, इत्यादि सामान मिलेगा|
इन सभी सामानों की मदद से आप छोटे स्तर पर एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है औरएक दिन में 100 से 200 बल्ब प्रतिदिन बना सकते है| इसके बाद इन्हें पैक कर मार्केट में बेच सकते हैं| इसके लिए आपको पैकिंग मैटेरियल्स भी खरीदना पड़ेगा|
यह बल्ब बिना ब्रांड का बनता है इसे आप अपने गाँव के आस पास कम कीमत में बेच सकते है| गांवों में भी अगर ब्रांड और पैकेजिंग के साथ बेचेंगे तो अच्छी कीमत मिल सकती है|
अगर आप अपने एलईडी बल्ब को ब्रांडिंग के साथ बेचना चाहते है तो आप छोटी ब्रांडिंग मशीन भी खरीद सकते है| Motorized Pad Printing मशीन लेकर एलईडी बल्ब पर अपने सुविधा के अनुसार ब्रांड का नाम प्रिंट कर सकते है इसमें प्रिंटिंग स्पीड अपने सुविधानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं| इस मशीन की कीमत 13 हज़ार रुपए से शुरू हो जाती है|
इस तरह से एक छोटे लेवल पर भी एलईडी बल्ब का बिज़नेस शुरू करने में कम से कम 25000 से 30000 का खर्च आता है| इतना इन्वेस्टमेंट कर आप अपने ब्रांड के नाम से एलईडी बल्ब बनाकर मार्किट में सप्लाई कर सकते हैं| इसमें आप एलईडी बल्ब की मैन्युफैक्चरिंग, पैकिंग एवं ब्रांडिंग आसानी से कर सकते है|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस के लिए पैकेजिंग कैसे करें? How to do packaging for LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब की पैकेजिंग के लिए मैटेरियल्स मार्केट में रेडीमेड पैकेट भी मिल जाता है लेकिन अगर आप अपने ब्रांड के नाम से पैकेट बनवाना चाहेंगे तो वह भी बन जाता है| एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरर से इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी|
असेम्बलिंग यूनिट लगाकर एलईडी बल्ब का व्यवसाय शुरू करें Start LED Bulb Business by Installing Assembling Unit
अगर आप बड़े स्तर पर एलईडी बल्ब का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो असेम्बलिंग यूनिट लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है| इसमें एलईडी बल्ब बनाने से लेकर टेस्टिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग सभी शामिल होता है| आप अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से मैन्युअल या आटोमेटिक एलईडी बल्ब का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर सकते है|
असेम्बलिंग यूनिट शुरू करने के लिए 5 लाख से 20 लाख तक की लागत आ सकती है| इस तरह के यूनिट को शुरू करने के लिए कम से कम 2000 से 5000 स्क्वायर फीट की जगह के साथ 15-20 लोगों की जरुरत पड़ती है जो एलईडी बल्ब बनाने से लेकर टेस्टिंग, ब्रांडिंग एवं पैकेजिंग का काम करते हैं|
अगर आप करोड़ो रुपए इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप कॉम्पोनेन्ट बनाने की मशीन लगा सकते हैं, लेज़र ब्रांडिंग मशीन लगा सकते हैं| साथ ही साथ आप आटोमेटिक असेम्बलिंग यूनिट भी लगा सकते है|
आप पर निर्भर करता है की आप एलईडी बल्ब की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, उसके हिसाब से इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा|
एलईडी बल्ब बनाने का सामान (Raw Materials) कहाँ मिलेगा? Raw Materials for Making LED Bulb
एलईडी बल्ब बनाने का सामान आपको किसी भी मैन्युफैक्चरर के पास मिल जायेगा|
- LED Chips
- Rectifier circuit
- Plastic body
- Reflector plastic glass
- Connecting wire
- Soldering flux
- Heat & sink devices
- Metallic cap holder
एलईडी बल्ब बनाने के लिए मशीनरी –Machinery for Making LED Bulb
- Soldering machine
- Digital millimeter
- Component farming machine
- Sealing machine
- Lux meter
- LCR meter
- Small drilling machine
- Tester
बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मशीनरी –Machinery for Big Manufacturing Unit
- Laser Printing Machine
- Assembling Line Machine
- Aging Line Machine
- Automatic LED Bulb Punching Machine
- Automatic Tikki Fitting Machine
- Manual Tikki Fitting Machine
- Automatic Glue Machine
- Pad Printing Machine
- Driver Testing Machine
- Laser Printing Machine
- MCPCB Testing Machine
- LED Light Ageing Testing Rack
- PCB Stencils
- LED light Soldering Tools
- Component Making Machine
- PCB Making Machine
मशीन और रॉ मैटेरियल्स कहाँ से खरीदें? Where to Buy Machine and Raw Materials?
दोस्तों मशीन एवं रॉ मैटेरियल्स के लिए अपने आस पास के एलईडी बल्ब उत्पादक (Manufacturer) से संपर्क कर सकते हैं| google में खोजे एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरर | इसके अलावा आप www.indiamart.com पर एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरर, एलईडी बल्ब रॉ मैटेरियल्स search करें| आपके आस पास के बहुत सारे एलईडी बल्ब मैन्युफैक्चरर मिल जायेंगे|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस की ट्रेनिंग कहाँ से लें? Where to Take Training for LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब बनाने के लिए सारे मैन्युफैक्चरर फ्री में ट्रेनिंग देते हैं| यहाँ से ट्रेनिंग लेकर आप अपना बिज़नेस छोटे स्तर या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं| यह ट्रेनिंग मात्र 1 दिन का होता है| इसके अलावा भारत सरकार एवं राज्य सरकार भी एलईडी बल्ब बनाने के लिए ट्रेनिंग देती है| यहाँ LED Bulb की ट्रेनिंग के साथ साथ सरकारी सब्सिडी की भी जानकारी दी जाती है| नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर जानकारी ले सकते हैं|
LED Bulb कैसे बनाते हैं? How to Make LED Bulb?
LED Bulb बनाना बहुत ही आसान है| आप मात्र 1 घंटे की ट्रेनिंग के बाद बहुत ही आसानी से एलईडी बल्ब बनाना सीख सकते हैं| बहुत सारे Manufacterer भी LED Bulb बनाने की ट्रेनिंग देते हैं| तो आप Google में या Youtube में भी search कर सकते है| ट्रेनिंग के लिए मैन्युफैक्चरर का चुनाव सोच समझ कर करें|
YouTube से भी सिख सकते है LED Bulb बनाना Learn Making LED Bulb from YouTube
Youtube में search करें Free LED Bulb training. बहुत सारे विडियो आपको मिल जायेंगे जो फ्री ट्रेनिंग प्रदान करते है तो youtube से भी एलईडी बल्ब बनाना सीख सकते है|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए? Which License is Required for LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब बिज़नेस शुरू करने के लिए GST number लेना पड़ेगा| इसके अलावा Company Registration, Brand Registration, MSME Registration, Current Bank Account, PAN Registration की जरुरत होती है|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस के लिए कितनी जगह चाहिए? How Much Space is Needed for LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब बिज़नेस को छोटे स्तर पर आप 10X10 के कमरे से शुरू कर सकते हैं| बड़े स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 2000 वर्ग फीट से लेकर 5000 वर्ग फीट जगह की जरुरत हो सकती है| आप अपने फैक्ट्री को किसी भी सड़क के किनारे शहर से थोड़ी दूर पर भी खोल सकते हैं| वहां पर आपको सस्ते रेट पर जमीन या गोदाम मिल सकते हैं|
एलईडी बल्ब का बिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें? How to do Marketing for LED Bulb Business?
एलईडी बल्ब बिज़नेस के लिए आप सोशल मीडिया जैसे Facebookpage एवं whatsapp group के द्वारा अपने बिज़नेस को promote कर सकते हैं| अपना वेबसाइट बनाकर भी एलईडी बल्ब को बेच सकते हैं| इसके अलावा Indiamart, Tradeindia, Justdial का सब्सक्रिप्शन लेकर भी बहुत सारे आर्डर पा सकते हैं| आप अपने कंपनी का poster, banner भी अपने शहर में लगवा सकते हैं| pumplet छपवा कर newspaper में भी डलवा सकते है| इस तरह से अपनी कंपनी का प्रचार प्रसार कर सकते है जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सके|
निष्कर्ष (CONCLUSION)-
दोस्तों अब स्मार्ट सिटी के साथ साथ घर भी स्मार्ट बनते जा रहे है जिसमे एलईडी बल्ब का बहुत बड़ा स्कोप है तो अगर आप कुछ यूनिक प्रोडक्ट और अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ मार्केट में आते है तो आपके लिए एक सुनहरा भबिष्य इंतज़ार कर रहा है| आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में एलईडी बल्ब का बिज़नेस शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं| किसी भी अच्छे मैन्युफैक्चरर से ट्रेनिंग लेकर मेहनत एवं लगन के साथ इस बिज़नेस को शुरू करें|
दोस्तों हमने कोशिश किया है की एलईडी बल्ब बिज़नेस से सम्बंधित सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग से मिले| आपको यह ब्लॉग कैसा लगा हमें comments में जरुर बताएं| अगर ये ब्लॉग अच्छा लगे तो अपने friends एवं family के साथ जरुर शेयर करें जिनसे उन्हें LED Bulb बिज़नेस के बारे में सही जानकारी मिल सके| इसके आलावा आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग चाहिए वह भी हमें बताएं, हम जल्द से जल्द उस टॉपिक पर ब्लॉग लाने की कोशिश करेंगे|
इसे भी पढ़ें-
हैंड सैनिटाइजर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Hand Sanitizer Making Business Hindi