अगर आप नई तकनीक से पशुपालन करना चाहते हैं तो आपको उनके खाने-पीने का खास ध्यान रखना पड़ेगा। उन्हें पोष्टिक आहार देना पड़ेगा जिससे कि आप के पशु स्वस्थ रहें एवं दूध का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर सके। इसी वजह से हमारे देश में उच्च क्वालिटी की Cattle Feed की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसलिए Cattle feed manufacturing business करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
भारत एक कृषि प्रधान देश है । यहां कृषि कार्य में सहयोग के लिए तथा दूध, घी के उत्पादन के लिए लगभग सभी किसान पशुपालन करते हैं। दिनो दिन इसकी संख्या में वृद्धि हो रही है क्योंकि अब पशुपालन नए ढंग से, नई तकनीक से की जा रही है ।
जिससे किसान की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है। पशुपालन के बहुत सारे फायदे हैं जैसे आप गोबर का इस्तेमाल खाद के रूप में करते हैं, गोमूत्र का इस्तेमाल अर्क बनाने में करते हैं तथा दूध, घी का इस्तेमाल खाने में करते हैं।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट सर्वे करना बहुत जरूरी होता है । अगर आप Cattle Feed Manufacturing बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो
क्योंकि अगर दूर से लाना होगा तो आपका Production cost बढ़ेगा ।
वैसे तो हमारे देश में पशुपालन पूरे देश में होता है लेकिन खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में बड़े पैमाने पर पशुपालन कर दूध का उत्पादन किया जाता है। दूध की मांग बढ़ते रहने की वजह से हर दिन एक नए डेयरी फार्म खुल रहे हैं|
इस वजह से Cattle Feed की डिमांड मार्केट में बढ़ती ही जा रही है। आजकल बहुत सारे युवा भी अच्छी अच्छी नौकरियों को छोड़कर डेयरी फॉर्म खोलकर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। सरकार भी नई नई स्कीम लाकर किसानों को दूध उत्पादन के लिए प्रेरित कर रही है|
Cattle Feed प्रायः सभी पशुओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है| देशी, विदेशी नस्ल की गाय पालते हैं तो इसके इस्तेमाल करने से गाय ज्यादा दूध देती है| अगर मुर्गी पालन करते हैं तो मुर्गी का वजन ज्यादा होता है तथा अंडे का उत्पादन ज्यादा होता है|
मछलियों के लिए Fish Feed इस्तेमाल करते हैं तो मछलियां स्वस्थ रहती है तथा उनका वजन ज्यादा होता है| बकरियों के लिए भी Goat Feed बनाते है तो बकरियां भी स्वस्थ रहती हैं तथा उनका वजन ज्यादा होता है|
पशुओं की संख्या बढ़ती है और आप उन्हें बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं| Cattle Feed के उपयोग से पशु स्वस्थ एवं Healthy होते हैं| पशुओं को प्रोटीन एवं कैल्शियम मिलता है जिससे वह कम बीमार पड़ते हैं।
गाय भैंस के लिए 6 MM, बकरियों के लिए 4 MM तथा मछलियों के लिए 2 MM का फीड बनाया जाता है।
Cattle Feed के उत्पादन के लिए दो मशीनों का इस्तेमाल किया जाता हैं –
मिक्सर मशीन– इस मशीन से सभी रॉ मैटेरियल्स को Mix किया जाता है|
Cattle Feed बनाने की मशीन– इस मशीन में Mix रॉ मैटेरियल्स को डालने के बाद cattle feed का प्रोडक्शन होता है|
Cattle Feed मशीन की कीमत ₹100000 से शुरू होती है| इस मशीन को आप सिंगल फेज यानी घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रिसिटी से अथवा 3 फेस दोनों से चला सकते हैं| इस मशीन का लोड 4 किलो वाट का होता है| इस मशीन की कीमत उत्पादन की क्षमता के हिसाब से बढ़ती है।
आप अपने बजट या उत्पादन की क्षमता के हिसाब से मशीन को खरीद सकते हैं| कम से कम ₹200000 से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं|
आप 100 किलोग्राम, 200 किलोग्राम, 400 किलोग्राम, 500 किलोग्राम तथा 1 टन प्रति घंटे के उत्पादन के क्षमता के हिसाब से मशीन को खरीद सकते हैं। इस मशीन को चलाने के लिए एक मजदूर की जरूरत होती है|
कैटल फीड बनाने का टोटल प्रोडक्शन कॉस्ट रॉ मैटेरियल्स + लेबर + इलेक्ट्रिसिटी का खर्च ₹12 से ₹15 प्रति किलो आता है। बनाने के बाद आप इसे मार्केट में ₹18 से सिर्फ ₹22 प्रति किलो के हिसाब से मार्केट में बेच सकते हैं|
इस तरह से अगर आप दिन के 8 घंटे भी काम करते हैं तो महीने का 40 से ₹50000 तक कमा सकते हैं| अगर आप ज्यादा मात्रा में कैटल फीड का उत्पादन करते हैं तो आप पैकिंग मशीन लेकर बैग में पैक कर कैटल फीड को मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं|
इसके लिए जो रॉ मैटेरियल्स इस्तेमाल किया जाता है वह आपके गांव घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है|
गेहूं का चोकर ,
धान का भूसा,
चने का भूसा,
किसी भी दाल का भूसा,
चने का छिलका,
भुट्टे का डंठल,
मक्के का दाना,
सूखी पत्ती,
नमक,
मूंगफली की खली, इत्यादि|
इस बिजनेस में जितने भी रॉ मैटेरियल्स होते हैं उनको मशीन में डालकर मिला लिया जाता है| उसके बाद उस मिक्सर को Cattle Feed बनाने वाले मशीन मे डाला जाता है| जहां से Cattle Feed का प्रोडक्शन होता है| इसके बाद इसे आप व्होलेसलेर या रिटेलर को में बैग में पैक करके मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं|
आप इस बिजनेस को 450 square feet जगह लेकर स्टार्ट कर सकते हैं | इसकी मशीन के लिए 10 X 10 square feet की जगह की जरूरत पड़ती है लेकिन रॉ मैटेरियल्स तथा तैयार माल को स्टोर करने के लिए भी जगह की जरूरत होती है|
इसकी मार्केटिंग के लिए आप अपने गाँव में गाय, भैंस, बकरी, एवं मुर्गी पालन करते हैं उनसे संपर्क कर सकते हैं| इसके अलावा पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग, फिश फार्मिंग करने वाले किसान से संपर्क करें।
इसके अलावा आप इसे मार्केट में होलसेलर, रिटेलर को बैग में पैक कर सप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपके पास बजट की कमी ना हो तो आप Indiamart.com, Tradeindia.com एवं Justdial.com का basic, intermediate या advanced plan लेकर आप अपने बिजनेस के लिए बहुत सारा ऑर्डर ले सकते हैं।
Cattle Feed बिजनेस को शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके आसपास रॉ मैटेरियल्स की उपलब्धता होनी चाहिए तथा मार्केट नजदीक होनी चाहिए| इसके लिए रॉ मेटेरियल गांव में आसानी से उपलब्ध हो सकता है|
इसके अलावा आप अगर अपने घर से शुरू करते हैं तो फैक्ट्री setup cost भी कम लगेगा और कम investment में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं| आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आप जितना production कर रहे हैं उतना आप अपने गांव या आस पास के गांव में उसकी खपत हो जाती है तो आपको बचत ज्यादा होगा|
लेकिन अगर आपको इसे मार्केट में बेचना है तो इसे मार्केट में सप्लाई करने के लिए आपको Transportation cost देना पड़ेगा। Cattle Feed manufacturing business के लिए बेहतर जगह का चुनाव करें जहां से गांव एवं शहर की दूरी कम हो तो तथा फैक्ट्री तक गाड़ियां आसानी से पहुंच सके।
वैसे तो छोटे स्तर पर इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन आप अगर बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं आपको जी. एस. टी नंबर लेना पड़ेगा|
इसके अलावा अगर आप इसे ब्रांड बना कर बेचना चाहते हैं तो Brand Registration, Company Registration तथा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा|
आप इस मशीन को अपने आसपास के मशीन मैन्युफैक्चरर से ले सकते हैं| मशीन लेने से पहले 5 या 6 मैन्युफैक्चरर के यहां जाएं लोगों से Price quotation ले| मशीन की क्षमता के हिसाब से तथा अपने बजट के हिसाब से compare करें|
जहां से आप को कम पैसे में अच्छी मशीन मिले वहां से मशीन लेकर अपने बिजनेस की शुरुआत करें।
आप Indiamart.com पर मशीन manufacturer एवं मशीन की कीमत को सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट से आप के आस पास कौन कौन से manufacturer हैं उनका पता लगाकर एवं मोबाइल नंबर लेकर उनसे बात कर सकते हैं, अथवा उनके फैक्ट्री जाकर मशीन को देख कर मशीन लेने के बारे में Decide कर सकते हैं|
हमारा सुझाव है कि आप मशीन को मशीन मैनुफैक्चरर्स से direct लेने की कोशिश करें क्योंकि वहां आपको अच्छी कीमत में मशीन मिल सकती है। अगर आप Traders के यहाँ से मशीन खरीदते है तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है|
आजकल सभी शहरों में सरकार ने कई सारी लोन स्कीम चला रही है| तो आप अपनी नजदीकी बैंक में जाकर के इस बारे में जानकारी ले सकते हैं| बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात चाहिए होता है|
जब आप बैंक में लोन के बारे में बात करने जायेंगे तो बैंक आपसे Business Plan की मांग करते हैं| अगर आप के पास Business Plan हो तो आपको लोन आसानी से मिल सकती है| मुद्रा योजना के तहत छोटे बिजनेस को बिजनेस बढ़ाने के लिए सरकारी बैंक लोन provide करती है|
वैसे तो इस Blog के नीचे दिए गए वीडियो में इस बिज़नेस से सम्बंधित सारी जानकारी (मशीन कैसे काम करती है|) बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है| फिर भी अगर आप को नहीं समझ में न आए तो जहां से आप मशीन खरीदेंगे वह मशीन चलाने की ट्रेनिंग देते हैं|
इसके अलावा रॉ मैटेरियल्स को मिलाना है उसके बारे में भी सारी जानकारी देते हैं|
जब आप मशीन खरीदने जाते हैं मैन्युफैक्चरर आपको पूरा पैसा जमा करने के बाद ही मशीन देते हैं| इसके बाद वह ट्रांसपोर्ट के द्वारा आपके यहां मशीन भेज देते हैं| कई मशीन मैन्युफैक्चरर को जब आप सारा पैसे दे देते हैं तो वह मशीन तो भेज देते हैं लेकिन आपकी फैक्ट्री में सेट अप नहीं करते हैं इसके वजह से बहुत सारा समय लग जाता है स्टार्टअप को शुरू होने में|
मैन्युफैक्चरर कई बार अपने मशीन को चेक करके नहीं देते हैं जिसकी वजह से आपको कई तरह की समस्याएं आती है तो आप उनसे बात करें कि आपको मेरी फैक्ट्री में सेट अप करके मशीन चला कर प्रोडक्शन शुरू कर दिखाना होगा इसके बदले में कुछ पैसा ज्यादा पेमेंट करना पड़े तो मत घबराए| इसके आगे आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा|
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले प्रोडक्ट एवं मशीन की जानकारी अच्छे से ले ले| कई बार ऐसा होता है कि आप जिस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचना चाहते हैं उसकी क्वालिटी के लिए जो मशीन चाहिए वह मशीन न लेकर कोई Low quality मशीन ले लेते हैं|
आप Low quality product मार्केट में बेच नहीं सकते है| क्योंकि मार्किट में जो product मिलता है वो High quality का होता है तथा उस के लिए आटोमेटिक मशीन की जरुरत होती है| जो आपके बजट के बाहर होता है|
मशीन मैन्युफैक्चरर आपको आटोमेटिक मशीन कह कर Low quality की मशीन थमा देते है, और आपके पास सही जानकारी के अभाव में आपका स्टार्टअप शुरू होने से पहले ही बंद हो जाता है|
मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in…
How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…
How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…
टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…
How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…
अगर आप Mobile cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…