Chai Calling | Earning Carore From Tea Business चाय के बिज़नेस से करोड़ों की कमाई
ठंड के मौसम में अगर एक गर्म चाय की प्याली मिल जाए और वो भी मसाले वाली तो मजा आ जाता है इस मौसम में चाय पीकर एक अलग ही ताजगी मिलती है| दोस्तों अगर आज हम एक चाय के दुकान की कल्पना करें तो एक छोटी सी दुकान में 5 से 10 लोग बैठे नजर आते हैं और चाय वाला दिन भर में 100 से 200 रुपए कमा लेता होगा| लेकिन दोस्तों कभी आपने सोचा है कि Tea Business में लोग लाखों करोड़ों कमा सकते हैं शायद नहीं|

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं| जो साधारण काम को भी अलग ढंग से करते हैं और अपनी क्रिएटिव थिंकिंग और इनोवेटिव आइडिया से एक अलग मुकाम बनाते हैं और लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं|
तो आज हम आपको दो ऐसे दोस्तों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने इनोवेटिव आइडिया से चाय बेचकर सालाना 1 करोड़ की कमाई करते हैं शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन यह सच है|
सवाल यह उठता है कि अगर ये कमा सकते हैं तो आप और मैं क्यों नहीं तो चलिए पहले हम इनकी सफलता की कहानी जानते हैं|
Start tea business with friends
चाय की होम डिलीवरी कर लाखों रुपए कमाने वाले 2 इंजिनियर अभिनव और प्रमित का नाम इन दिनों हर किसी के जुबान पर है कभी पेशे से इंजीनियर रहे अभिनव टंडन और प्रमित शर्मा आज चाय कॉलिंग नाम से 9 टी स्टॉल चला रहे हैं |

इनके बरेली में 6 और नोएडा में चाय के ३ आउटलेट हैं जिससे होने वाली सालाना की कमाई लगभग 70 लाख रुपए है| जल्द ही देश के दुसरे इलाको में भी टी स्टॉल खोलने की योजना है|
प्रमित सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो अभिनव इलेक्ट्रिकल इंजीनियर| दोनों देश की नामी कंपनियों में लाखों रुपए के सालाना पैकेज पर अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे| अभिनव और प्रमित इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते वक्त बिजनेस मैगजींस भी पढ़ा करते थे|
वहीं से कारोबार शुरू करने का आईडिया आया लेकिन पैसों की कमी थी इसलिए दोनों ने एक ऐसा कारोबार शुरू करने की योजना बनाई जिसमें पैसा तो कम खर्च हो लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके|
अभिनव बताते हैं कि जब वह और उनके बिजनेस पार्टनर प्रमित पढ़ाई और जॉब करते थे तो उन्हें कई बार ठेलों पर चाय पीनी पड़ती थी ठेले वाले कई बार रखी हुई और अन हाइजीनिक चाय दे दिया करते थे और मजबूरी में पीनी पड़ती थी|
Sugarcane Juice | Motivational Story of 4 MBA Guys | कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता
इसे देखकर लगा कि जब लोगों को साफ-सुथरी चाय वैरायटी के साथ दी जाए तो लोग उसे पीना ज्यादा prefer करेंगे कुछ अलग करने की चाहत और इनके मजबूत इरादों ने इनकी नौकरी छुड़वा दी |
अभिनव और प्रमित ने अपनी अपनी तनख्वाह से कुछ पैसे बचाएं और ₹100000 लगाकर अपना पहला टी स्टॉल नोएडा के सेक्टर- 16 के मेट्रो स्टेशन पर खोला और देखते ही देखते इन का टर्नओवर आज लगभग एक करोड़ रुपए का हो गया है|

चाय कालिंग से ये दोनों करीब 35 लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे है|
चाय की तेज डिलीवरी के लिए इन्होने चाय ब्रिग्रेड बनायीं है जो आर्डर बुक करने के 15 मिनट के भीतर चाय की डिलीवरी कर देती है |
चाय calling के आउटलेट पर 15 तरह की चायें बेची जा रही है जैसे लेमन टी, ब्लैक टी, ग्रीन टी, आइस टी से लेकर चाय की तमाम वेरायटीज इनके आउटलेट पर मौजूद है| चाय की कीमत ₹5 से लेकर ₹25 तक है|
ऑन डिमांड फ्रेश चाय सप्लाई होती है और एको फ्रेंडली तरीके से पेपर कप या कुल्हड़ में परोसी जाती है आने वाले समय में लखनऊ और बरेली में और भी आउटलेट खोलने की योजना है|
चाय बेचने और चाय की डिलीवरी करने के अलावा हॉस्पिटल में मरीजों के लिए दलिया और मूंग से बने खाय्दय पदार्थो की सप्लाई की भी योजना बना रहे हैं| जिसकी शुरुआत जल्द हो सकती है| Chai Calling कंपनी के अभी तक 20 से ज्यादा स्टोर खुल चुके है| ज्यादा जानकारी के लिए उनके वेबसाइट https://www.chaicalling.com/ पर visit कर सकते है|
[…] चाय के बिज़नेस से करोड़ों की कमाई Inspirational Stor… […]