Categories: General

How to Start Fabrication Business Ideas in Hindi | वेल्डिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) का उपयोग  बिल्डिंग्स , इंडस्ट्रीज, माल्स, होटल्स, सोसाइटीज आदि में जो लोहे से जुड़ा हुआ सारा काम होता है जैसे चौखट, दरवाजे, ग्रिल, खिर्कियाँ, जाली, अलमारी, काउंटर आदि में होता है|

जी हाँ दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रही हूँ Fabrication Business के बारें में इसको वेल्डिंग बिज़नेस भी कहते है|  इसमें बहुत अच्छा फायदा होता है और आप इस बिज़नेस को कर अच्छी कमाई कर सकते है |

Fabrication Business में कम्पटीशन काफी कम है और मार्केट में डिमांड भी काफी ज्यादा है| Fabrication Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसको कम पढ़े लिखे लोग भी start कर सकते है|  इस बिज़नेस को कम पूँजी में भी शुरु किआ जा सकता है|

Raw Materials for Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) करने के लिए रॉ मैटेरियल्स एंगल, पत्ती, पाइप, सरिया

इस बिज़नेस को 20,000 रुपए में शुरू किया जा सकता है इसमें आप सेकंड हैण्ड मशीन और टूल्स लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, और एक महीने में 50,000 तक कमा सकते हैं| शुरुआत में कमाई थोड़ी कम होती है लेकिन जैसे जैसे आपका काम बढ़ता जायेगा आपकी कमाई बढ़ती जाएगी|

Space for Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) करने के लिए कितना जगह चाहिए

वेल्डिंग का काम शुरु करने के लिए शॉप  कम से कम  10 feet चौड़ा और 20 feet लम्बा होना चाहिए ताकि उसके जो रॉ मैटेरियल्स होते हैं पाइप ,सरिया बगैरह वो आसानी से आपके शॉप में आ जाये|

अगर आपके आपके घर में इतनी जगह है तो आप वहां से भी शुरु कर सकते है| आपका शॉप मेन रोड पर होना चाहिए|

Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) शुरू करने से पहले ये काम करें

इस बिज़नेस को शुरु करने से पहले आप किसी वेल्डिंग वाले के यहाँ कुछ महीने जॉब करके काम सिख ले मशीन चलाने में एक्सपर्ट हो जाये तभी आप काम शुरु करें| जब आपको मशीन चलाना आ जाये तभी अपना बिज़नेस start करें|

Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) शुरू करने के लिए किससे संपर्क करें?

उसके बाद आपके शहर में आपके एरिया में जो भी इंजिनियर, कांट्रेक्टर, आर्किटेक्, बिल्डर हो, आप उनसे संपर्क कीजिये| कांट्रेक्टर को कुछ कमीशन भी देना होगा ताकि उसके पास कोई काम आये तो आपको सूचित कर दे|

अगर आप किसी रेजिडेंशियल इलाका में अपना शॉप खोलते है तो वहां पर खुद ही लोग आपके पास आते हैं| अगर आप अपने काम में क्वालिटी का ध्यान रखेंगे तो आपके पास काम की कोई कमी नहीं होती हैं|

Fabrication Business ( वेल्डिंग बिज़नेस ) कौन सा काम से शुरूआत करें?

बिल्डिंग बनाने में दरबाजे खिरकिया,चौखट इन सब की जरूरत होती है तो शुरुआत में आप इन सब छोटे छोटे चीजो का आर्डर ले सकते है. शुरुआत में बड़ी बड़ी चीज़े बनाने की कोशिश मत कीजिये| जब आप इसमें ज्यादा एक्सपर्ट हो जाये तो आप अपने बिज़नेस को develop कर सकते है|

दूसरों को भी अपने यहाँ काम पर रख सकते है और बिज़नेस को expand कर सकते है| इस बिज़नेस को करके आप महीने में लाखो रुपए कमा सकते है| इस बिज़नेस मे रिपेयरिंग के काम में अच्छा पैसा मिल जाता हैं|

अगर आपको छोटा काम करने में कोई शर्म नहीं है और मेहनत करने को तैयार है तभी इस बिज़नेस को शुरु कीजिये| इस बिज़नेस में आप जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे|

इस बिज़नेस में इन बातों का जरूर ध्यान रखें जैसे

  1. काम को टाइम पर पूरा करके देने से आपका गुड विल बनेगा और आपके काम की डिमांड बढेगी
  • काम करते वक़्त ध्यान रखें जो भी कस्टमर से बात हो उसको uske according  पूरा करें
  • अच्छी क्वालिटी का मटेरियल use करें
  • वेल्डिंग का काम सावधानी से करें
  • कांट्रेक्टर से समय पर पेमेंट लेते रहे
  • लेबर की सैलरी टाइम पर दें ताकि वह मन से काम करें
  • कस्टमर जब आर्डर दे उस समय ही रेट फिक्स कर लें जिससे बाद में कोई प्रॉब्लम न हो

Recent Posts

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | HOW TO START MUG PRINTING BUSINESS IDEAS IN HINDI

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in…

4 months ago

हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? How To Start Hardware Business Ideas in Hindi?

How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…

4 months ago

मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें || How to Start Velvet Pencil Making Business Ideas in Hindi

How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…

4 months ago

टाइल्स, कुशन, प्लेट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Tiles Cushions and Plates Printing Business Plan in hindi

टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…

4 months ago

बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? How to Start Ball Pen Making Business Ideas in Hindi

How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…

4 months ago

How to Start Mobile Back Cover Printing Business Ideas in Hindi | मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप Mobile  cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…

4 months ago