Categories: General

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | HOW TO START MUG PRINTING BUSINESS IDEAS IN HINDI

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in hindi

आज के समय में Mug printing business काफी लोकप्रिय है इसकी वजह है लोगो के बीच चाय कॉफ़ी का अधिक प्रचलन| इसके अलावे हमारे घर में बच्चे वोर्नवीटा, होर्लिक्स या कोई भी हेल्थ drink पीने के लिए भी मग इस्तेमाल करते है| डिज़ाइनर मग और मैजिक मग का इस्तेमाल करने पर बच्चे भी खुश होकर हेल्थ drink पी लेते हैं|

इस दुनिया में ऐसे बहुत कम ही लोग है जो की चाय या कॉफ़ी नहीं पीते | चाय या कॉफ़ी के शौक़ीन लोगो को अगर सुबह सुबह प्यारा सा डिजाईन वाला मग या motivational quotes वाले मग हमारे सामने हो तो हमारा दिन खुशनुमा हो जाता है और हम positive energy से भर जाते है| यह एक ऐसी चीज है जो रोजाना हर घर में इस्तेमाल होती है चाहे सुबह हो या शाम लोग मग में ही चाय और कॉफ़ी पीना पसंद करते हैं|

आजकल लोग अपनी पसंदीदा तस्वीर या फिर खुबसूरत डिजाईन मग पर प्रिंट करवाना चाहते है| बहुत सारे लोग अपने दोस्तों, परिवारों को अलग अलग मौको पर इसे उपहार स्वरुप भी देना पसंद करते है| कंपनी वाले अपने कंपनी की लोगो छपवाते हैं| इसी तरह से सब लोग अपने पसंद की हिसाब से मग को customized करवाते हैं|

मग प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to Start Mug Printing Business)

Mug printing बिज़नेस शुरू करना बेहद आसान है इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है| इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की आवश्यकता भी नहीं होती है और दुसरे बिज़नेस की तरह ज्यादा औपचारिकताएं पूरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती | मग प्रिंटिंग के लिए आपको प्रोसेस सीखने की जरूरत होती है जैसे की मग पर प्रिंट करने के लिए डिजाईन कैसे बनाते है, मशीन कैसे काम करती है आदि|

मग प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कितना जगह चाहिए (Space Required to Start Mug Printing Business)

Mug Printing बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है | अगर आपके घर में 5*5 का स्पेस है तो आप वहां भी शुरू कर सकते है अगर नहीं है तो छोटी सी दुकान किराये पर लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है|

मग प्रिंटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कौन सा मशीन एवं रॉ मैटेरियल्स चाहिए (Things required to Start Mug Printing Business)

Mug printing business शुरू करने के लिए जिन मशीनों और सामान की जरूरत पड़ती है वह कुछ इस प्रकार है-

  • Laptop या Desktop Computer जिसमे डिजाईन बनाने के लिए कोरेल ड्रा और एडोबी फोटोशोप इनस्टॉल होना चाहिए
  • डिजाईन का प्रिंटआउट निकालने के लिए प्रिंटर
  • मग प्रिंटिंग मशीन
  • Sublimation पेपर
  • प्रिंटिंग पेपर
  • Sublimation टेप
  • Sublimation मग

मग प्रिंटिंग बिज़नेस के लिए योग्यता (Skills Required to Start Mug Printing Business)

इस बिज़नेस में आप जितना creative होंगे आपका बिज़नेस उतना ही अच्छा चलेगा क्योंकि Mug पर प्रिंट करने करने के लिए design यूनिक और attractive होना चाहिए तभी आपका प्रोडक्ट बिकेगा | डिजाइनिंग के लिए आपको कम से कम Adobe Photoshop और Corel Draw प्रोग्राम की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप design बना सकें| इसके अलावे भी इन्टरनेट पर design  बनाने के लिए बहुत सारे फ्री software उपलब्ध है तो आप अपने सुविधानुसार डाउनलोड कर सकते हैं| इसे इस्तेमाल कर आप आसानी से कोई भी design बना सकते हैं| अगर आपको इसकी knowledge नहीं है तो एक डिज़ाइनर को hire कर सकते है जो आपको design बनाकर दे सके| आप इन्टरनेट से भी design निकालकर उसे customize कर प्रिंट कर सकते है|

मग प्रिंटिंग मशीनरी (Machinery for Mug Printing business)

इसके लिए मग प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है | यह मैन्युअल मशीन होती है जिसमे एक मग को प्रिंट होने में करीब 2 मिनट का टाइम लगता है| इस मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती| वैसे आप जहाँ से मशीन खरीदेंगे वो आपको पूरी ट्रेनिंग देते हैं|

मग प्रिंटिंग की प्रकिया (Mug Printing Process)

मग प्रिंटिंग की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे उपलव्ध विडियो को पूरा देखें| विडियो में सब कुछ बताया हुआ है आपको अलग से ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी|

“How to Start Mug Printing Business”

मग प्रिंटिंग बिज़नेस में लगने वाला कुल लागत(Total Investment in Mug Printing Business)

इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको लगभग 27,000 रुपए की लागत आएगी जिसका प्रोजेक्ट रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है-

मशीन एवं रॉ मटेरियललागत
मग प्रिंटिंग मशीन 4,999/-
टेप 20 MM  300/-
सबलीमेसन पेपर प्रिंट निकालने के लिए 100 पेपर  300/-
प्रिंटर L-80516,999/-
प्रिंटर का इंक 2,100/-
मग 50 Pcs( Rs. 38 per pcs ) 1,900/-
कुल लागत26,598/-

मग प्रिंटिंग बिज़नेस में होने वाला लाभ (Profit in Mug Printing Business)

मग 38 रुपए से 70 रुपए में थोक रेट में मिलता है और प्रिंटिंग कॉस्ट 2 रुपए आता हैं| इस तरह से एक मग 40 रुपए से 72 रुपए में तैयार हो जाता है और आप इसे मार्किट में 200 रुपए से 300 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं|

एक मैजिक मग होता है जिसको थोक में 110 रुपए में ख़रीदा जा सकता है| इसमें भी प्रिंटिंग लागत 2 रुपए आता है| इस तरह से इसे 112 रुपए में तैयार कर आप मार्केट में 500 से 700 रुपए में बेच सकते हैं|

मग प्रिंटिंग बिज़नेस के लिए लाइसेंस (License to Start Mug Printing Business)

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर करते हैं तो आपको Company Registration, Brand Registration (optional), MSME Registration (Micro, small and medium enterprises) और GST No. लेना पड़ेगा, क्योंकि अगर आप online e-commerce company जैसे flipkart, snapdeal, amazon के साथ जुड़कर बिज़नेस करना चाहते हैं तो ये सारे लाइसेंस लेना आवश्यक है|

Marketing मार्केटिंग कहां करें (Marketing  of this Business)

इसकी marketing के लिए आप अपने शहर या आसपास के एरिया में गिफ्ट की दुकान से संपर्क कर सकते है| प्रिंटेड मग का सबसे बड़ा मार्केट ऑनलाइन websites है जैसे की amazon, flipkart,  snapdeal, ebay आदि पर अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है| एक और भी option है अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी अपने ब्रांड के नाम से प्रिंटेड मग को बेच सकते है| आजकल ज्यादातर कंपनिया भी अलग अलग मौको पर अपने एम्प्लाइज को कंपनी का logo या कंपनी का नाम मग पर प्रिंट करबाकर गिफ्ट देना पसंद करती है तो आप उनसे संपर्क में रहे तो आपको बहुत सारा आर्डर मिल सकता है|

इस बिज़नेस में इन बातों का ध्यान रखें

इस बिज़नेस में सब कुछ आपकी creativity पर depend करता है| आप जितना attractive design, quotes मग पर इस्तेमाल करेंगे, उतनी ज्यादा आपके मग की डिमांड बढ़ती जाएगी| शुरुआत में आप खुद designing सीखकर इस काम की आगे बढ़ा सकते हैं|  Designing आप Youtube से देख कर सीख सकते हैं| अगर आप  Adobe Photoshop या Coreldraw से डिजाईन बनाना चाहते हैं तो इन्टरनेट पर बहुत सारे tutorials मिल जाते है जिसे आप धीरे धीरे सीख सकते हैं| अगर आप अच्छी design नहीं बना पाते हैं तो आप एक डिज़ाइनर को hire कर मग प्रिंटिंग बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं|

Recent Posts

हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? How To Start Hardware Business Ideas in Hindi?

How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…

4 months ago

मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें || How to Start Velvet Pencil Making Business Ideas in Hindi

How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…

4 months ago

टाइल्स, कुशन, प्लेट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Tiles Cushions and Plates Printing Business Plan in hindi

टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…

4 months ago

बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? How to Start Ball Pen Making Business Ideas in Hindi

How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…

4 months ago

How to Start Mobile Back Cover Printing Business Ideas in Hindi | मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप Mobile  cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…

4 months ago

How to Start Sugarcane Juice Business Ideas in Hindi | गन्ना जूस का बिज़नेस कैसे शुरू करें

How to Start Sugarcane juice business गन्ना जूस का बिज़नेस कैसे शुरू करें | क्या आप…

4 months ago