Categories: General

How to Start Sanitary Pad Making Business Ideas in Hindi | सेनेटरी पैड का बिज़नेस कैसे शुरू करें

How to start Sanitary Pad Making Business सेनेटरी  पैड का बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो Sanitary Pad / Napkin making business आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है| सैनिटरी नैपकिन का मार्केट बहुत बड़ा है|

यह ऐसी चीज है जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान दोनों में सहयोग कर सकते हैं| सबसे बड़ी चीज यह है कि आप इस बिज़नेस को कर करोड़ों महिलाओं की मदद कर सकते हैं |

सेनेटरीपैडबिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें(Sanitary Pad Making Business Scope)

इस प्रोडक्ट को सभी महिलाएं तथा लड़कियां इस्तेमाल करती है तो इसकी डिमांड मार्किट में कभी कम नहीं होती हैं|

इस बिजनेस को आप अपने घर से गांव से शुरू कर सकते हैं| हमें सबसे ज्यादा उन महिलाओं को अवेयर करना है जो  इन  पैड  को इस्तेमाल नहीं करती हैं जिसकी वजह से बहुत ज्यादा गंदगी फैलती है और कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी होती है|  

गांव की महिलाएं इसे नहीं खरीद पाती हैं क्योंकि उनको पता है कि यह काफी महंगा होता है तो आप उनको कम पैसे में यह पैड उपलब्ध करा सकते हैं| 

आप उन्हें बता सकते हैं की पैड की क्या अहमियत होती है इसे क्यों इस्तेमाल करें? अक्सर लोग महिलाओं या बच्चों से इसके बारे में बात करने से शर्माते हैं, तो हमें इसके बारे में खुलकर बताना पड़ेगा समझाना पड़ेगा|

आप तीन चार महिलाओं को ट्रेंड करें और उनके द्वारा अपने समाज में अवेयरनेस लाने का प्रयास करें|  आज महिलाएं हर एरिया में आगे बढ़ रही हैं तो इन चीजों में भी पीछे क्यों रहे? 

इस बिज़नेस के बारे में लोगों को कैसे बताएं (Start Awareness Program for Sanitary Pad)

असल में पीरियड आना एक प्राकृतिक चीज है जो हर एक लड़की के जीवन में आता है| हमें इसके बारे में प्यार से अपने बच्चों को बताना चाहिए , समझाना चाहिए कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है इसमें आप पैड का इस्तेमाल कर स्वच्छता के साथ इन चीजों को आसान बना सकते हैं|

पहले पैड्स बहुत महंगा आता था इसलिए लोग इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन अब आप उनको काफी सस्ते में सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करा कर के लाखों – करोड़ों महिलाओं की मदद कर सकते हैं|

सेनेटरीपैड का बिज़नेस कैसे शुरू करें (How to start Sanitary Pad Making Business)

दोस्तों, इस बिज़नेस को आप तीन तरह से कर सकते हैं पहला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर,  दूसरा इसका होलसेलिंग कर और तीसरा इसकी रिटेलिंग कर|

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मैनुअल, सेमी आटोमेटिक या ऑटोमेटिक मशीन खरीदनी होगी इसके बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं|

इसमें मैनुअल मशीन से प्रोडक्शन काफी कम होता है अगर आपका बजट कम 20000 से 50000 रुपए है तो आप मैन्युअल मशीन लेकर इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हैं|

अगर आपका बजट 200000 से 300000 रुपए है तो सेमी आटोमेटिक मशीन से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं| इसके लिए जो भी रॉ मैटेरियल्स चाहिए वह जिससे आप मशीन खरीदेंगे वो उपलब्ध करा देते है| अगर वहां से ना मिले तो इंडियामार्ट की वेबसाइट पर जाकर खोज सकते हैं|

अगर आप आटोमेटिक मशीन से शुरुआत करना चाहते हैं तो आप लगभग 900000 रुपए से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं|

Selling Sanitary Pad as a wholesaler

आप होलसेलिंग कर इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं इसके बारे में सारी जानकारी दूंगा| मार्किट में कौन कौन से तरह के PADS उपलब्ध है? उसको आप कितने में खरीद सकते हैं और उसको कितने में सेल कर सकते हैं|  दोस्तों, मार्केट में जो PADS उपलब्ध है|

सेनेटरीपैडकी कीमत कितनी होती है (Price Range of PADS in Wholesaler Markets)

Regular Pad 240 MM- 1.30 Paisa

Regular Pad 280 MM- 1.85 Paisa

Ultra Thin with anion 240 MM- 2.50 Paisa

Ultra Thin  280 MM- 2.80 Paisa

Ultra Thin  320 MM- 3.10 Paisa

अगर आप 1 रुपया 30 पैसा के PAD को 3 रुपए में बेचते हैं तो 1 रुपया 70 पैसा का मुनाफा होता है| तो अगर आप एक दिन में 1000 PADS भी बेचते है तो आप 1700 रुपए कमा सकते हैं|

तो अगर आप इसका होलसेल बिजनेस करना चाहते हैं तो आप मैन्युफैक्चरर से खरीद कर रिटेलर को बेच सकते हैं|

सेनेटरीपैडकी पैकेजिंग कैसे करें (Sanitary Pad Packaging)

आप मार्किट से थोक मात्रा में इन पैड्स को खरीद कर अपने हिसाब से पैक कर सकते हैं, और मार्केट में बेच सकते हैं| आप इसे 6 का पैक बनाकर के बेच सकते हैं 10 का पैक बनाकर के बेच सकते हैं 20 का पैक  बना कर के बेच सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं|

सेनेटरीपैडबिज़नेस के लिए मार्केटिंग कैसे करें (Marketing of Sanitary Pad)

 मार्केटिंग करने के लिए आप अपने आसपास के केमिस्ट शॉप से संपर्क कर सकते हैं जनरल स्टोर शॉप में संपर्क कर सकते हैं आप अपने आस-पास के गांव में महिलाओं के द्वारा हर आंगनबाड़ी में जाकर के बेच सकते हैं| गांव में आप अवेयरनेस प्रोग्राम चला कर भी आसानी से बेच सकते हैं|

सेनेटरीपैडबिज़नेस शुरू करने के कौन सा लाइसेंस चाहिए(License required for Sanitary Pad Making Business)

आप इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इससे सम्बंधित सारे लाइसेंस लें ले तो ये बिज़नेस करना आपके लिए आसान हो जायेगा| सबसे पहले अपने कंपनी को रजिस्टर करवाएं, उसके बाद GST नंबर भी लेना चाहिए|

अपने बिज़नेस को कैसे बढाएं (How to promote Sanitary Pad Making Business)

अगर आप चाहते है की आपको पूरे भारत से आर्डर मिले तो आप www.indiamart.comwww.tradeindia.com और Just Dial website पर जाकर रजिस्टर करें| इसके लिए आपको इस वेबसाइट के प्लान के हिसाब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे|

Recent Posts

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | HOW TO START MUG PRINTING BUSINESS IDEAS IN HINDI

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in…

4 months ago

हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? How To Start Hardware Business Ideas in Hindi?

How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…

4 months ago

मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें || How to Start Velvet Pencil Making Business Ideas in Hindi

How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…

4 months ago

टाइल्स, कुशन, प्लेट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Tiles Cushions and Plates Printing Business Plan in hindi

टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…

4 months ago

बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? How to Start Ball Pen Making Business Ideas in Hindi

How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…

4 months ago

How to Start Mobile Back Cover Printing Business Ideas in Hindi | मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप Mobile  cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…

4 months ago