चाहे बच्चे हो युवा या किशोर Soft Toys सभी के बीच बहुत लोकप्रिय हैं| बाजार में मिलने वाले खूबसूरत रंग-बिरंगे टेडी बीयर की ओर बिना आकर्षित हुए हम नहीं रह पाते| ये खिलौने आमतौर पर कपड़े और ऐक्रेलिक फर से बना होता है। यह खिलौने विभिन्न आकार और रंगों में बने होते हैं। किसी को गिफ्ट देने से लेकर घर सजाने तक में इनका इस्तेमाल किया जाता है। आपने अब तक बाजार से कई Soft Toys खरीदे होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन्हें बनाता कौन है? आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आप भी बहुत आसानी से Soft toys making business शुरू कर बहुत सारी महिलाओं को रोजगार दे सकते है|
Soft Toys बनाने का बिज़नेस एक ऐसा व्यापार है जिसको कम लागत में शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इतना ही नहीं, इसके लिए बहुत अधिक योग्यता की जरूरत भी नहीं है। यह महिलाओं, गृहिणियो और माताओं के लिए एक आदर्श व्यवसाय है, और सबसे बड़ी बात यह है की इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं|
तो अगर आप भी Soft toys making business करने की सोच रहे है तो इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी गयी है|
Soft Toys एक ऐसी वस्तु हैं जिसकी बाजार में डिमांड कभी कम नहीं होती या यूँ कहें की इसकी प्रासंगिकता कभी कम नहीं होती| इस उत्पाद के लिए बच्चों का बाजार सबसे बड़ा है| इस दुनिया में कोई ऐसा बच्चा नहीं होगा, जिसके पास Soft Toys नहीं होते हैं।
छोटे बच्चे हमेशा Soft Toys, खासकर टेडी बियर से प्यार करते हैं। सॉफ्ट टॉयज आम तौर पर अलग अलग जानवरों या छोटे बच्चों के रूप में उपलब्ध होते हैं|
दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश होने के नाते, बाजार में खिलौने की ज़रूरत बहुत अधिक है और अन्य इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों की तुलना में Soft Toys बहुत महंगा नहीं है।
भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस प्रकार के खिलौनों के लिए एक अच्छा अवसर है। एक और चीज जो Soft Toys बनाने का व्यापार शुरू करने को बहुत बढ़ावा देती है वह है ब्रांड।
कोई भी सॉफ्ट टॉयज खरीदने के दौरान किसी विशिष्ट ब्रांड की तलाश नहीं करते हैं वे केवल प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जांच करते हैं|
यह बिजनेस कोई भी आसानी से शुरू कर सकता है। हालांकि महिलाओं में यह बिजनेस ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप सॉफ्ट टॉय बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बच्चों के मन और उनकी जरूरतों के साथ-साथ बाजार में आ रहे नए-नए ट्रेंड्स को भी ध्यान में रखना होगा।
सॉफ्ट टॉय ऐसे खिलौने हैं, जो किसी भी आयु वर्ग को आकर्षित करते है, खासकर बच्चों और युवा लड़कियों को। आप अगर कुछ अलग design और इनोवेशन के साथ खिलौने बनाते है तो आपका प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा बिकेगा|
सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसके लिए आपके घर का एक छोटा-सा कमरा काफी है। यदि आप इस व्यवसाय में अधिक निवेश करना चाहते हैं तो आप एक बड़े खाली कमरे को इस काम के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।
वैसे तो यह काम अकेले भी किया जा सकता है, लेकिन यदि आपको सॉफ्ट टॉय बनाने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं तो आप एक ऐसे अनुभवी व्यक्ति को अपने साथ जोड़ सकते हैं, जिसने पहले इस क्षेत्र में काम किया हो।
इसके साथ ही अगर आप काम को बढ़ाना चाहते हैं और आपके पास आर्डर अधिक आ गया है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से और लोगों को भी कम पर रख सकते हैं।
आप सोच रहे होंगे कि सॉफ्ट टॉय मेकिंग के व्यवसाय के लिए बहुत सारी योग्यताएं आप में होनी जरूरी हैं, लेकिन दिलचस्प बात है कि इसमें आपको किसी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है|
लेकिन आपको सिलाई में रुचि होना जरूरी है। अगर आपको सिलाई की जानकारी है और अलग अलग मॉडल के खिलौने design करने का टैलेंट है तो इतनी योग्यता काफी है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए|
हालांकि आप इस काम में निपुण होने के लिए 1 से 2 महीने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं, जिससे आपके काम में सफाई आ जाए।
इस व्यवसाय में लागत की कोई लिमिट नहीं है| अगर आप इस बिजनेस को घर पर ही शुरू करना चाहते हैं तो इसकी शुरूआती लागत 10,000 से 50,000 रूपए तक हो सकती है। जब आपका बिज़नेस सही से चलने लगे और डिमांड बढ़ने लगे तो अपनी लागत और बढ़ा सकते हैं|
सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको कच्चे माल में पॉलिएस्टर लेना होगा, जो सॉफ्ट टॉय के अंदर भरा जाता है। इसके अलावा सॉफ्ट टॉय के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है फर क्लॉथ, जो अलग-अलग तरह का होता है|
इसके अतिरिक्त कुछ प्लास्टिक की आंखें, नाक, कैप, बटन, रिबन इत्यादि चीजें बनी-बनाई मार्केट में मिल जाती हैं। सिलाई मशीन, धागे, सुई इत्यादि का होना भी जरूरी है।
वैसे तो सॉफ्ट ट्वॉएज बिजनेस की अच्छी बात यह है कि इन्हें आप हाथ से भी बना सकते हैं, लेकिन अच्छी क्वॉलिटी के खिलौनों के लिए आप मशीन भी खरीद सकते हैं।
सिलाई मशीन की संख्या इस बात पर निर्भर करती है की आप किस स्तर पर इस बिज़नेस को शुरू करते है| छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए कम से कम 2 से 3 सिलाई मशीन तो होनी चाहिए|
सॉफ्ट टॉयज मेकिंग बिज़नेस में आमदनी का काफी अच्छा अवसर है। यदि आप इस काम को अकेले ही शुरू करना चाहते हैं तो पहले आप अपने सॉफ्ट टॉयज को आसपास की स्थानीय दुकानों जैसे गिफ्ट की दुकान, स्टेशनरी की दुकान इन सब पर बेच सकते हैं।
यदि आपके बनाए खिलौने दुकानदारों को पसंद आते हैं तो आप और टॉयज का आर्डर ले सकते हैं। आपके Soft Toys की बिक्री और कमाई उनके आकार, क्वालिटी और डिमांड के हिसाब से होगी।
आप चाहें तो अपने घर में ही सॉफ्ट टॉयज की छोटी-सी दुकान खोल सकते हैं और घर के आसपास, मोहल्ले में भी इस काम के बारे में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। एक बार आपकी दुकान चल निकली तो आपको स्थानीय दुकानों, होलसेलर्स और फिर बड़ी जगहों से भी ऑर्डर आने लगेंगे।
सॉफ्ट टॉयज बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा लीगल फोर्मलिटी की जरूरत नहीं पड़ती आपको अपने लोकल municipality office से ट्रेड लाइसेंस लेना होगा| इसके अलावे MSME उद्योग आधार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा|
अगर आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन e-commerce वेबसाइट जैसे amazon, flipkart, snapdeal आदि पर बेचते है तो GST No भी लेना पड़ेगा|
किसी भी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए इन तीन चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
प्रोडक्ट की क्वालिटी:- सॉफ्ट टॉयज में ब्रांड इतना importance नहीं रखता इसलिए इस बिज़नेस में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर बनाकर मार्केट को capture करने का ज्यादा स्कोप है| लोग टॉयज की क्वालिटी देखकर ही खरीदते है| ऐसा मटेरियल प्रयोग करे जो छोटे बच्चो के लिए नुकसानदायक न हो|
प्रोडक्ट की कीमत:- आपको अपने प्रोडक्ट का सही और रिज़नेबल प्राइस रखना होगा वो भी क्वालिटी में बिना compromise किये | अपने बिज़नेस में ज्यादा डिमांड पाने के लिए कीमत सही रखनी होंगी|
सॉफ्ट टॉयज बिज़नेस में सुरक्षा के मानक:- Toys बनाने में आपको सुरक्षा के सारे मानको को अपनाना पड़ेगा | सामान्यतः Soft toys बच्चो के द्वारा इस्तेमाल किये जाते है इसीलिए यह ध्यान रखना होगा की Toys, sharp या नुकीली न हो जिससे बच्चे को कोई हानि पहुँचे|
मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in…
How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…
How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…
टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…
How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…
अगर आप Mobile cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…