Categories: General

How to Start Thermocol Plate Manufacturing Business Ideas in Hindi | थर्मोकोल प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू क

Thermocol Plate Making Business थर्मोकोल प्लेट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

आजकल Thermocol Plate की मांग बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि ये पेपर प्लेट से ज्यादा अच्छा होता है| चाहे कोई भी पार्टी हो, शादी-ब्याह का समारोह हो, हर मौके पर Thermocol Plate का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है| अब तो कैटरर लोग भी प्लास्टिक प्लेट की जगह पर Thermocol Plate का ही इस्तेमाल करने लगे हैं| Thermocol Plate में गरम खाना ज्यादा देर तक गरम और ठंडा खाना ज्यादा देर तक ठंडा रहता है| Thermocol Plate की इसी खूबियों के चलते इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है| अगर कहीं बाहर सफ़र में जाना हो या पिकनिक पर जाना हो तब भी इसी प्लेट को ले जाना बेहतर होता है क्योंकि यह डिस्पोजेबल होने के साथ साथ काफी हल्का होता है| लोगो की आवश्यकता के अनुसार Thermocol Plate कई आकार और साइज़ में मार्केट में उपलब्ध है| Thermocol plate making business को शुरू करने के लिए हमे कौन सी मशीन की जरुरत पड़ती है?

इसके लिए कौन सा रॉ मटेरियल की जरुरत होती है और वो आसानी से कंहा से मिल सकता है? इसके लिए कितने स्पेस की जरूरत होती है? इसके लिए कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत पड़ती है और इसकी मार्केटिंग कहां पर कर सकते हैं? इस बिजनेस को शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट होता है, और कितना मुनाफा होता है?

सबसे पहले मार्केट सर्वे करें (Market Survey)

Thermocol प्लेट बिज़नेस शुरू करने से पहले मार्किट सर्वे करना ज्यादा जरुरी है| मार्केट सर्वे करने का मतलब यह होता है कि जिस प्रोडक्ट को हम बनाने जा रहे हैं उस प्रोडक्ट की मार्केट में कितनी डिमांड है| इस प्रोडक्ट को हम मार्केट में कहां बेच सकते हैं? इसके खरीदार कौन कौन हो सकते हैं? आपको यह भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आपके आसपास के मार्केट में कितने MM की Thermocol प्लेट की ज्यादा डिमांड है?

थर्मोकाल प्लेट बनाने के लिए मशीन (Thermocol Plate Making Machine)

Thermocol प्लेट की मैन्युफैक्चरिंग करने के लिए सबसे पहले मशीन की जरूरत पड़ती है Thermocol प्लेट बनाने की लिए सेमी आटोमेटिक और आटोमेटिक मशीन का इस्तेमाल होता है| सेमी आटोमेटिक मशीन में तीन मशीन का इस्तेमाल होता हैं, पहला Thermocol प्लेट मशीन, दूसरा कंप्रेसर और तीसरा कटर मशीन होता हैं| Thermocol प्लेट मशीन में कंप्रेसर की सहायता से Thermocol प्लेट बनता है और उसके बाद कटर मशीन से उसको अलग अलग काट लिया जाता है| इस मशीन के साथ एक डाई साथ में मिलता है| Thermocol Plate बनाने के लिए बहुत तरह के डाई की जरुरत पड़ती है तो आप अपने अनुसार Extra डाई खरीद कर लगा सकते हैं|

सेमी आटोमेटिक मशीन की कीमत- ₹1,70,000/- एवं आटोमेटिक मशीन की कीमत ₹5,50,000/- से लेकर ₹9,00,000 तक होती है| इन सभी मशीन की कीमत इनकी क्षमता के हिसाब से अलग अलग हो सकती है|

सेमी आटोमेटिक मशीन से आप 1 घंटे में 1000 प्लेट तैयार कर सकते हैं| इस हिसाब से 8 घंटे में आप 8000 प्लेट तैयार कर सकते है|

मशीन लेने में यह ध्यान रखे की मशीन मैन्युफैक्चरर की After Sales Service अच्छी हो| कम से कम  8-10 Machine Manufacturer के  पास visit करें और सारी चीजें Compare करें उसके बाद जो आपको Best लगे उससे मशीन लें|

थर्मोकोल प्लेट बनाने के लिए रॉ मटेरियल (Thermocol Plate Raw Material)

Thermocol Plate बनाने के लिए थर्मोकोल की sheet की जरुरत पड़ती है| इसमें आप 1 MM से 4 MM की थर्मोकोल की sheet का इस्तेमाल करते हैं| आप अपने आस पास की बाज़ार की मांग के मुताबिक Thermocol Plate बनाएं|

इसके अलावे packing material की जरूरत होती है|

रॉ मटेरिअल आसानी से बाज़ार में उपलब्ध है| अगर आपको नहीं मिल पाए तो आप Indiamart.com website पर जाकर सर्च करें|

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस के लिए सही जगह का चयन (Best Location for Thermocol Plate Making Business)

Thermocol Plate के बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार के नियम के अनुसार जगह का चयन करेंगे तो बाद में कोई परेशानी नहीं होगी| मतलब इस बिज़नेस के लिए Industrial Area में जगह तलाश करें| जगह मिल जाने के बाद फैक्ट्री का नक्सा बनाएं मसलन मशीन कहा रखेंगे तथा रॉ मटेरियल कहा रखेंगे? सुरक्षा का ध्यान जरूर रखे|

इसमें मशीन के लिए तो 10*10 का जगह काफी होगा लेकिन रॉ मटेरियल और तैयार माल (सिल्वर पेपर) एवं पैकेजिंग के लिए भी जगह चाहिए| उस हिसाब से कम से कम 500 स्क्वायर फीट जगह पर्याप्त होगी| ये मशीन सिंगल फेज, डबल फेज इलेक्ट्रिक कनेक्शन से चल जाती है तो उसके हिसाब से Commercial Electric meter के लिए भी अप्लाई करना पड़ेगा|

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए (License For Thermocol Plate Making Business)

Thermocol Plate का बिज़नेस शुरू करने के लिए सबसे पहले कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, आप उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करवा ले| आपको GST नंबर भी लेना पड़ेगा| इतना करने के बाद आप पुरे भारत से आप आर्डर ले सकते है और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं|

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस के लिए मार्केटिंग (Marketing For Thermocol Plate Making Business)

Thermocol Plate की मार्केटिंग के लिए आपके एरिया में जितने भी Disposable Wholesaler, Distributor हैं उनसे संपर्क करें| आप shop to shop संपर्क कर भी प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते हैं| मार्केटिंग के लिए एक व्यक्ति को रखे जों सिर्फ मार्केटिंग का काम देखे|

अगर आप ज्यादा आर्डर चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे| आप Indiamart.com, Tradeindia.com और Just Dial पर रजिस्टर करें| इन सबों में रजिस्टर करने पर आप पुरे भारत से आर्डर ले सकते हैं| आप अपने बजट के अनुसार इन सब वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं|

थर्मोकोल प्लेट बिज़नेस में कितना मुनाफा (Profit in Thermocol Plate Making Business)

अगर आप Thermocol Plate मैन्युफैक्चरिंग मशीन लेकर अपना बिज़नेस शरू करते है तो इस मशीन से आप 1 घंटे में 1000 प्लेट तैयार कर सकते हैं| इसी तरह से अगर आप 10 घंटे प्रोडक्शन करते है तो 10000 प्लेट बना सकते हैं| अगर आप 1 रुपए के हिसाब से बेचेंगे तो 10000 रुपए होते हैं| अगर आप Labour Charge+ Shop Rent+ Electricity+ Packaging+ Transport Charge + Other Expense घटा दें तो कम से कम 2500 रुपए 1 दिन में कमा सकते हैं| मतलब महीने का 75,000 रुपए आप कमा सकते हैं|

जितना भी मुनाफा हमने दिखाया है यह एक आईडिया है| यह आपके मार्केटिंग स्ट्रेटेजी एवं लोकेशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता हैं|

Thermocol Plate Making Business में ध्यान रखने वाली बातें

Thermocol Plate बिज़नेस को सरकार ने कई राज्यों में Ban कर रखा है तो पहले आप अच्छी तरह से पता लगा ले की आप जिस राज्य में रहतें है वहां की सरकार इस बिज़नेस को करने की अनुमति देती है या नहीं, उसके बाद ही इस बिज़नेस को शुरू करें| इसको इस्तेमाल करने के बाद जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता हैं| तो कुछ ऐसा करें की पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचे|

Recent Posts

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | HOW TO START MUG PRINTING BUSINESS IDEAS IN HINDI

मग प्रिंटिंग व्यापार कैसे शुरू करें | How to start mug printing business ideas in…

4 months ago

हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? How To Start Hardware Business Ideas in Hindi?

How To Start Hardware Business Ideas in Hindi? हार्डवेयर बिज़नेस कैसे शुरू करें? Hardware Business एक…

4 months ago

मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें || How to Start Velvet Pencil Making Business Ideas in Hindi

How to Start Velvet Pencil Making Business in Hindi मखमली पेंसिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू…

4 months ago

टाइल्स, कुशन, प्लेट प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें | How to Start Tiles Cushions and Plates Printing Business Plan in hindi

टाइल्स, कुशन एवं प्लेट आदि प्रिंटिंग का व्यापार कैसे शुरू करें How to Start Tiles,…

4 months ago

बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें? How to Start Ball Pen Making Business Ideas in Hindi

How to Start Ball Pen Making Business in Hindi बॉल पेन बनाने का बिज़नस कैसे शुरू…

4 months ago

How to Start Mobile Back Cover Printing Business Ideas in Hindi | मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप Mobile  cover printing business करने की सोच रहे है तो यह एक बहुत…

4 months ago